वृंदावन (मथुरा)। विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब इस मंदिर में VIP पर्ची से होने वाले विशेष दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि VIP गैलरी को हटाया जाएगा और हर श्रद्धालु को सिर्फ आम प्रवेश द्वार से ही प्रवेश मिलेगा।
बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। त्योहारों और विशेष अवसरों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि VIP दर्शन की व्यवस्था के चलते आम श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
VIP गैलरी में प्रवेश पाने के लिए पर्चियों का इस्तेमाल होता था और इसी वजह से भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता था। कई बार मंदिर परिसर में मारपीट और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ जाती थी।
जानकारों के अनुसार, VIP पर्चियों के जरिए मंदिर में रोजाना करोड़ों रुपये का चंदा आता था। इसे लेकर समय-समय पर विवाद और सवाल भी खड़े होते रहे हैं। श्रद्धालु आमतौर पर शिकायत करते थे कि VIP व्यवस्था के चलते उनके लिए दर्शन करना कठिन हो जाता है।
हर श्रद्धालु को केवल सामान्य गेट से ही प्रवेश मिलेगा।
प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और व्यवस्था के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
यह फैसला समानता और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे जहां श्रद्धालुओं की नाराज़गी कम होगी, वहीं मंदिर प्रबंधन पर लग रहे आरोपों पर भी अंकुश लगेगा।