कोल्ड स्टोरेज उद्योग की श्रेणी में शामिल होना विकास में बाधक: सुधांशु द्विवेदी
फर्रुखाबाद।
वरिष्ठ भाजपा नेता व एडवोकेट सुधांशु द्विवेदी ने जनपदीय प्रबुद्ध सम्मेलन में बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि जनपद को तत्काल उद्योग शून्य घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि जिले में किसी भी प्रकार के वास्तविक उद्योग या फैक्ट्री का संचालन नहीं हो रहा है।
द्विवेदी ने बताया कि यहां स्थापित कोल्ड स्टोरेज को उद्योग की श्रेणी में दिखाया जाता है, जबकि वास्तव में यह केवल भंडार गृह हैं, जहां सीमित समय के लिए आलू का भंडारण होता है। न तो यहां कोई उत्पादन होता है, न ही फैक्ट्री एक्ट लागू होता है। इसके बावजूद इन्हें उद्योग मान लिए जाने से फर्रुखाबाद जिले को उद्योग शून्य घोषित नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस भ्रम के चलते कोई भी नया उद्योगपति जिले में निवेश करने को तैयार नहीं होता और परिणामस्वरूप फर्रुखाबाद विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस विषय पर शासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि कोल्ड स्टोरेज को उद्योग की श्रेणी से हटाकर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाए, जिससे जिले को उद्योग शून्य घोषित कर विकास योजनाओं में प्राथमिकता दी जा सके।