फर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ढुडियापुर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक नवविवाहिता की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मोहिनी यादव (22 वर्ष) पत्नी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज चार माह पूर्व ही धूमधाम से संपन्न हुई थी। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मोहिनी यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पति जितेंद्र यादव ने बताया कि मोहिनी ने पहले कोल्ड ड्रिंक पी थी और उसके बाद गर्म दूध पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, यह तर्क मायके पक्ष को स्वीकार्य नहीं हुआ।मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि मोहिनी की मौत किसी सामान्य बीमारी से नहीं हुई बल्कि उसे योजनाबद्ध तरीके से जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है। मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि शादी के बाद से ही मोहिनी को प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी प्रताड़ना की वजह से उसकी जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। महिला की मौत से मायके पक्ष में कोहराम मच गया और परिजन विलाप करते रहे। वहीं, ससुराल पक्ष पूरी घटना को प्राकृतिक मौत बताकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता रहा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक विवादों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।