23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

महबूबा मुफ़्ती ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से डोडा जाकर ज़मीनी हालात का जायज़ा लेने का किया आग्रह

Must read

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने आज गुरुवार को बढ़ते तनाव के बीच Jammu and Kashmir के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) से ज़मीनी हालात का जायज़ा लेने व लोगों को राहत पहुँचाने के लिए तत्काल डोडा जाने का आग्रह किया। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ़्तार किए जाने के बाद सोमवार से डोडा ज़िले में तनाव है। पीएसए के तहत बिना किसी सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।

पीडीपी प्रमुख महबूबा ने दावा किया कि डोडा से आई खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। उन्होंने एक्स पर कहा, इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, स्कूल बंद कर दिए गए हैं और कर्फ्यू लगा दिया गया है। चिंताजनक रिपोर्टें बताती हैं कि सड़कों को जानबूझकर अवरुद्ध किया जा रहा है जिससे लोगों को आवाजाही के उनके मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। नौकरशाही की यह कठोर प्रतिक्रिया न केवल सत्तावादी है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के मूल पर भी प्रहार करती है।

उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री @OmarAbdullah को ज़मीनी हालात का जायज़ा लेने और लोगों को राहत पहुँचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए डोडा का दौरा करना चाहिए। मलिक की सख्त जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत नज़रबंदी ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा को छोड़कर, लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस कदम की निंदा की है। अब्दुल्ला ने चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाइयों से लोगों का लोकतांत्रिक संस्थाओं में विश्वास कम होता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article