संवाददाता गोंडा: गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी (fraud) के मामले में वांछित चल रहे नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरसूल गांव निवासी हाफिज अली (Hafiz Ali) पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया है।
बीते 27 अगस्त को कन्नौज पुलिस ने ठगी में शामिल 13 लोगों को जीटी रोड पर दो गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गैंग फर्जी गेमिंग ऐप बनाकर आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में आयुष शुक्ला ने पूछताछ में हाफिज अली का नाम सामने लाया। उसने बताया कि ठगी की रकम में से ₹2.36 लाख हाफिज अली के रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के कॉर्पोरेट खाते में भेजा गया था।
यह खाता हाफिज अली और उसके परिजन मिलकर संचालित करते थे।जांच के बाद पुलिस ने हाफिज अली के भाई कायम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि हाफिज अली मौके से फरार हो गया। तब से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है। कई ठिकानों पर दबिश देने के बावजूद वह हाथ नहीं आया। हाफिज अली का नाम पहले भी अवैध कारोबार और विवादित गतिविधियों में सामने आ चुका है। अब करोड़ों की ठगी में शामिल होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी गई है।