फर्रुखाबाद: उच्चतम न्यायालय के आदेश के सेवारत शिक्षकों को भी TET परीक्षा पास करना अनिवार्य है को लेकर शिक्षक (teachers) वर्ग में असंतोष व्याप्त हो गया है यूनाइटेड टीचर से एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौप और इस आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की।
बताते चलें कि पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिए भी टेट उत्तीर्ण होने की वाध्यता कर दी गयी जिससे देश के 30 लाख से अधिक शिक्षक एवं उनके परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट दिखाई देने लगा है।
सौंपे गये का ज्ञापन में कहा गया कि तमाम अध्यापकों को 20 से 25 वर्ष अध्यापन कार्य करते हो गए हैं और अब उनके लिए भी 2 वर्ष के भीतर टेट परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है कुछ अध्यापक रिटायरमेंट के करीब हैं ऐसे में अध्यापकों का भविष्य संकट में पड़ता दिखाई दे रहा है ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की तरफ से उच्च न्यायालय में पुनर्विचार है आज का दायर की जाए और शिक्षकों के हितों का संरक्षण किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में बड़ी तादाद में शिक्षक महिला व पुरुष मौजूद रहे और आदेश में संशोधन के लिए याचिका दायर करने की मांग उठाई।