महिला कल्याण विभाग ने कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज कायमगंज में किया विशेष आयोजन
फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग (Women Welfare Department) द्वारा संकल्प के अंतर्गत संचालित 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन (HEW) की ओर से कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज Kaimganj में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र के निर्देशन पर जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने छात्राओं को पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह रोकथाम व उसके दुष्परिणाम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, बाल श्रम उन्मूलन, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 1098, 102, 108, 112), निराश्रित महिला पेंशन और घरेलू हिंसा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों की पहचान भी की गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत नौ बालिकाओं का चयन किया गया, जबकि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत छह बालिकाओं को चिन्हित किया गया।
इस मौके पर डीएमसी नेहा मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुमुदिनी रमन, विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु जी, विद्यालय का समस्त स्टाफ और पूर्व प्रधानाचार्य सुनीता सचान भी मौजूद रहीं।