लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनंत नगर योजना में सड़क और सीवर बिछाने के टेंडर को निरस्त कर बड़ा कदम उठाया है। यह फैसला टेंडर में विवाद और अनियमितताओं के बाद लिया गया।
करोड़ों के टेंडर रद्द
सड़क और सीवर के कामों के 47 करोड़ रुपये के टेंडर निरस्त।
अन्य 23 करोड़ रुपये के कामों के टेंडर भी रद्द किए गए।
इस मामले में LDA के इंजीनियर संजीव कुमार पर पक्षपात और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। आरोपों के मुताबिक, कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई।
टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद ठेकेदारों ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सभी संबंधित टेंडर रद्द कर दिए।
संजीव कुमार को जून में मेरठ विकास प्राधिकरण में स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, तबादले के बावजूद विवाद उनके कार्यकाल के दौरान प्रभावित टेंडरों के कारण बढ़ा। अब प्रशासन ने सख्त निगरानी और जांच के निर्देश दिए हैं।
LDA का कहना है कि सभी टेंडर पारदर्शी और निष्पक्ष होने चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।