कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाउस अरेस्ट, प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी

0
22

लखनऊ। यूपी में सियासी माहौल इस समय काफी गर्म है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। आलमबाग स्थित उनके आवास पर पीजीआई थाना पुलिस ने सघन निगरानी रखी है।
सूत्रों के अनुसार, यह कदम प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे और मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ होने वाली महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता को देखते हुए उठाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित विरोध प्रदर्शन और अप्रत्याशित घटनाओं को रोकने के लिए यह फैसला लिया है।
अजय राय ने पहले ही प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करने का ऐलान कर रखा था। इसके मद्देनजर पुलिस ने उनके आवास पर सख्त निगरानी रखी और उन्हें बाहर निकलने से रोका।
इससे पहले, राहुल गांधी के वाराणसी आगमन के दौरान भी यूपी सरकार के एक मंत्री द्वारा रास्ता रोकने के मामले ने सियासी हलचल बढ़ा दी थी। विपक्ष ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया और प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार सत्तारूढ़ दल के दबाव में विरोध को दबा रही है।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया।
आगामी दिनों में सियासी टकराव और मीडिया में इस मामले की लगातार कवरेज की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here