- लखनऊ ऐतिहासिक कैसरबाग आनंद चौराहा अब जल्द ही एक नए और आकर्षक रूप में दिखाई देगा। शहर के सुंदरीकरण और यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
शुक्रवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कैसरबाग का दौरा किया और सुंदरीकरण कार्यों की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों के अनुसार, कैसरबाग आनंद चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारों का सौंदर्य बढ़ाने, पौधारोपण, साफ-सफाई, लाइटिंग और यातायात के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐतिहासिक महत्व वाले इस इलाके की हेरिटेज झलक को भी बनाए रखने पर जोर रहेगा।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि काम में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी एजेंसियों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने होंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हमेशा भीड़भाड़ और अव्यवस्था के लिए कुख्यात रहा है। सुंदरीकरण और पुनर्विकास से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं शहर का यह ऐतिहासिक हिस्सा और भी आकर्षक बन जाएगा।
नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ महीनों में कैसरबाग आनंद चौराहा अपनी नई पहचान के साथ शहरवासियों को नजर आएगा।