27 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

होटल कारोबारी ने पत्नी से विवाद और कारोबार की परेशानी के चलते की आत्महत्या* 

Must read

राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र में एक होटल कारोबारी ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शिशीष कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बदायूं के चंदौसी का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, शिशीष कुमार विभूति खंड के विनम्र खंड-3 में अपनी पत्नी और आठ महीने की बेटी के साथ किराए पर रह रहे थे। वह पैलेस होटल को लीज पर लेकर उसका संचालन करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से होटल का कारोबार बंद होने के कारण वे गहरे तनाव में चल रहे थे।

मंगलवार रात उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। देर रात तक जब वे बाहर नहीं निकले तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिशीष को पंखे से लटकता हुआ पाया गया। परिवार और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला तनाव और पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ओर पत्नी और मासूम बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं होटल कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी शोक की लहर है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article