*भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा अस्थायी रूप से बंद
नई दिल्ली, नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में भड़की हिंसा और आगजनी के चलते हालात बिगड़ने पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसका सीधा असर भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा पर पड़ा है। बुधवार से यह बस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है और टिकट बुकिंग भी रोक दी गई है। हालात सामान्य होने के बाद ही सेवा दोबारा शुरू की जाएगी।
दिल्ली और काठमांडू के बीच चलने वाली भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा का संचालन दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) और नेपाल की मंजूश्री प्राइवेट लिमिटेड ट्रैवल्स द्वारा किया जाता है। नेपाल सरकार इस सेवा का संचालन नहीं करती, बल्कि वहां केवल निजी ऑपरेटर ही बसे चलाते हैं।
बुधवार को काठमांडू से मंजूश्री प्राइवेट लिमिटेड की एक बस बड़ी मुश्किल से यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंच सकी। कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक, नेपाल में कर्फ्यू के कारण बस को रोक लिया गया था और लंबे इंतजार के बाद ही परमिशन मिल पाई।
डीटीसी के दिल्ली गेट स्थित डॉ. आंबेडकर बस टर्मिनल से काठमांडू के लिए सुबह 10 बजे बस रवाना होनी थी, लेकिन हिंसा और सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। इसी तरह काठमांडू से दिल्ली आने वाली डीटीसी की बस को भी सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है। फिलहाल वह बस काठमांडू डिपो में सुरक्षित खड़ी है।
मजनू टीला स्थित मंजूश्री प्राइवेट लिमिटेड ट्रैवल्स के कर्मचारियों ने बताया कि रविवार तक टिकट की बुकिंग बंद कर दी गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुकिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है। हालात सामान्य होने और सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही बस सेवा दोबारा शुरू की जाएगी।