29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

अंशुल यादव हत्याकांड पर सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला, सरकार से निष्पक्ष जांच और मदद की मांग* 

Must read

लखनऊ/हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अनुमति से बुधवार को सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हरदोई पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने 31 अगस्त 2025 को राधा नगर में हुए अंशुल यादव हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

मृतक अंशुल यादव, जो एक ऑटो चालक और स्नातक छात्र थे, की हत्या 31 अगस्त की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से कर दी थी। पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हत्या उनके विरोधियों ने की है और उनके नाम पुलिस को बताए गए हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही सरकार से अपील की कि चूंकि मृतक युवा स्नातक और परिवार का पालन-पोषण करने वाला था, इसलिए सरकार को परिवार की आर्थिक मदद के लिए विशेष घोषणा करनी चाहिए।

इस मौके पर कई वरिष्ठ सपा नेता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं –

राहुल लोधी, विधायक हरचंदपुर रायबरेली

श्रीमती उषा वर्मा, पूर्व सांसद

डॉ. राजपाल कश्यप, पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ

शराफत अली, जिलाध्यक्ष सपा हरदोई

शकील नदवी, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा

सी.एल. वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सपा

अवधेश वर्मा, पूर्व मंत्री

रोशन लाल वर्मा, पूर्व विधायक

अनिल वर्मा, पूर्व विधायक

राजेश यादव, प्रदेश सचिव सपा

जगमोहन राजपूत, प्रदेश सचिवसपा

अभिषेक दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष

अजय सिंह पाल, राहुल गुप्ता, फूलचंद वर्मा, चंद्रशेखर पाल (जिला महासचिव)

संतोष वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हरदोई,

समाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि जब तक अंशुल यादव के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी और न्याय की लड़ाई को जारी रखेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article