फर्रुखाबाद, जहानगंज: बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव समुद्दीनपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत गोपाल पुत्र शंभुदयाल करीब 7:30 बजे 1,32,000 बिजली पोल (electric pole) पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस (police) सेवा को दी। सूचना पर राजपूताना चौकी इंचार्ज उदय सिंह और बाद में स्वयं थाना जहानगंज के थानाध्यक्ष राजेश राय मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गोपाल मानने को तैयार नहीं हुआ।गोपाल ने बताया कि पत्नी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है, जबकि पत्नी ने आरोप लगाया कि वह शराब पीकर आए दिन गाली गलौच करता है। इस बीच दो बहादुर युवक शिवरतन और ज्ञान चंद्र रस्से के सहारे खंभे पर चढ़े और गोपाल को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
थानाध्यक्ष राजेश राय ने साहस दिखाने वाले दोनों युवकों को 1100 रूपये का इनाम देकर सम्मानित किया और मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से किसी की जान बचाना सबसे बड़ा कार्य है, इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर है।