गोंडा: गोंडा जंक्शन पर बीती रात पुलिस लाइन श्रावस्ती से छुट्टी पर घर जा रहे दीवान (Diwan) की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से स्टेशन (railway station) पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद तत्काल जीआरपी पुलिस ने शव का पहचान करते हुए परिजनों को सूचित करने के साथ पंचायत नामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार श्रावस्ती में तैनात हेड कांस्टेबल राम कोमल यादव उम्र करीब 52 वर्ष बीती रात छुट्टी पर अपने घर जाने के लिए गोंडा रेलवे जंक्शन से जा रही सप्त क्रांति एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए दौड़े तभी पैर फिसलने से रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद हेड कांस्टेबल राम कोमल की दर्दनाक मौत हो गई।दीवान की मौत होते ही स्टेशन पर सन्नाटा फैल गया।
वहीं जीआरपी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए परिचय प्राप्त करने के बाद परिजनों को सूचित करते हुए बताया कि राम कोमल यादव श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात थे और अपने घर गोरखपुर जाने के लिए सप्त क्रांति ट्रेन पर चढ़ रहे थे ततभी दुर्घटना हो गई, तथा राम कोमल यादव मूलत: गोरखपुर जनपद के थाना गीडा अंतर्गत कालेश्वर गांव के निवासी थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा शव को पंचायत नामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।