23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

सेवारत प्राथमिक शिक्षकों के लिए नहीं होनी चाहिए TET की अनिवार्यता, पी.एम. को भेजा ज्ञापन

Must read

फर्रुखाबाद: प्राथमिक शिक्षक संघ ने सेवारत शिक्षकों को TET परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य करने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार करने के उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजें ज्ञापन में कहा कि सेवा में लगे शिक्षकों (teachers) के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना करने के अनिवार्यता को व्यावहारिक नहीं माना जा सकता इसलिए इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

भेजे गए पत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेश पाठक, महामंत्री प्रवेश राठौर उपाध्यक्ष आर्येंद्र सिंह ने कहा कि जिस समय पर सेवारत रथ शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी उसे समय के मानक के अनुसार योग्यता पर रखने के बाद ही नियुक्ति दी गई थी इस कारण से इन लोगों के ऊपर टेट परीक्षा थोपी नहीं जानी चाहिए। यदि ऐसा किया गया तो प्राइमरी विद्यालयों की नीड ही जाएगी नई नियुक्तियां वालों के लिए ही टी ई टी परीक्षा की अनिवार्यता होनी चाहिए। शिक्षक नेताओं ने इस अविवाहित आदेश को निरस्त करने की मांग कोर्ट से भी किया है।

बता दें कि कोर्ट में प्राइमरी विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के लिए सेवा में बने रहने और पदोन्नति प्राप्त करने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने को अनिवार्य करने संबंधी आदेश पिछले दिनों जारी किया था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article