फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद स्थित Major SD Singh University की फैकल्टी ऑफ लॉ में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर पार्टी ‘विधि आरंभम्’ (Vidhi Aarambh) का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में समरा को मिस फ्रेशर और एहतशाम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह, कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्र, कुलसचिव रणजीत सिंह और डीन डॉ. राजपाल सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की “विधि केवल एक विषय नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने और न्याय की रक्षा करने का माध्यम है।”
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, अनुशासन और परिश्रम को जीवन का हिस्सा बनाकर आदर्श नागरिक बनें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि छात्रों में चरित्र, नैतिकता और उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना है।
प्रति कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह ने कहा। विद्यार्थी हमारे भविष्य के विधिवेत्ता, न्यायविद और समाज सुधारक हैं। विधि का क्षेत्र केवल ज्ञान का नहीं, बल्कि सेवा, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व का क्षेत्र है।” उन्होंने फ्रेशर्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
डीन डॉ. राजपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और नैतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अवसरों का सदुपयोग करें, सकारात्मक सोच अपनाएँ और विधि की पढ़ाई को न्याय और समाज कल्याण की दिशा में उपयोग करें।
फ्रेशर पार्टी में नए विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के साथ मंच पर नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से जमकर धमाल मचाया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। इस अवसर पर डॉ. विनय कटियार, डॉ. अजीत कुमार, राजीव कुमार, शक्ति सिंह, उदित अग्निहोत्री, अंशिका यादव, रामचन्द्र, शैली, सिद्धार्थ सिंह और डॉ. गीता सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।