27 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

सी पी राधाकृष्णन की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी

Must read

फर्रुखाबाद: बुधवार को त्रिपोलिया चौक (Tripolia Chowk) पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी छुड़ाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत ने साबित कर दिया कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन पूर्ण रूप से बिखर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा एनडीए एकजुटता साथ इस चुनाव में दिखाई। उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी आगामी रणनीति के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। पार्टी आगे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्नातक चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है ।इन सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी।

पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने बताया आज देश में राष्ट्रवादी विचारधारा की विजय हुई है नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने पूर्व में कई पदों पर रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में सेवा और समर्पण का योगदान दिया है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा अग्निहोत्री जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत रामनरेश गौतम शरद श्रीवास्तव राजकुमार वर्मा शिवम मिश्रा अमन अवस्थी मयंक बुंदेला विकास पांडे अंकित गुप्ता गौतम दुबे कृष्ण मुरारी राजपूत मीरा सिंह महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे अनिल श्रीवास्तव सत्यम कटिहार जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत जिला मंत्री अभिषेक बाथम सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई अंकित तिवारी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article