फर्रुखाबाद: पांडेश्वर नाथ महाराज (Pandeshwar Nath Maharaj) के दरबार में इन दिनों दबंगों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह आरती के दौरान दबंगों ने एक युवक को पकड़कर बुरी तरह पीट (beating) दिया, जिससे माहौल में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला बाजार निवासी अभिषेक सक्सेना सुबह करीब 10 बजे मंदिर में आरती के समय मौजूद था। इसी दौरान दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर दबंगों ने अभिषेक को पकड़ लिया और पुजारी कक्ष के बाहर खींच ले गए।
वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट के दौरान अभिषेक का सिर फट गया। जान बचाने के लिए वह भागा, लेकिन दबंग उसे दौड़ाकर पीटते रहे।आरती के समय हुए हमले से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अभिषेक ने चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी को घटना की सूचना दी। घायल ने बताया कि दो दिन पहले दर्शन के समय किसी को धक्का लग गया था। उसी रंजिश के चलते दबंगों ने जानलेवा हमला किया।
गौरतलब है कि पांडेश्वर नाथ महाराज के दरबार में अक्सर छात्रों के गुट सक्रिय रहते हैं, जिनकी हरकतों से दर्शन के लिए आने वाली महिलाओं को भी असुविधा होती है। दबंगई के कारण कोई खुलकर विरोध नहीं कर पाता और मंदिर परिसर में स्थायी रूप से पुलिस की मौजूदगी भी नहीं रहती। चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित को कोतवाली बुलाकर डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जाएगी।