फर्रुखाबाद: शमशाबाद-जलालाबाद मार्ग (Shamshabad-Jalalabad road) पर जैतपुर मोड़ के पास अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात डामर सड़क में गड्ढा कर दिया। यह घटना पुलिस बैरिकेडिंग के पास हुई, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गड्ढा होने से बाढ़ का पानी सड़क की दूसरी ओर रिसने लगा और गांवों में जलभराव (Water logging) की आशंका बढ़ गई।
सूचना मिलते ही चौरा गांव के ग्राम प्रधान पर्वत करीब 50 ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस थे। ग्राम प्रधान ने तुरंत थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम प्रधान की देखरेख में मिट्टी की बोरियों से गड्ढे को भर दिया। ग्राम प्रधान पर्वत ने बताया कि यह दूसरी बार सड़क काटने की कोशिश की गई है। उन्होंने आशंका जताई कि अगर समय रहते इस छेड़छाड़ को न रोका जाता, तो जैतपुर सहित कई गांवों में पानी भर सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्ती बरती जाए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।