फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) से मोबाइल चोरी (Mobile stolen) का मामला सामने आया है। कृष्ण बलराम नगर, रोहिला निवासी विजय पुत्र राजेन्द्र सिंह का मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी पहचान उन्होंने बजरिया स्थित मोबाइल की दुकान पर कर ली।पीड़ित ने बताया कि वह 6 सितंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे शनि देव मंदिर दर्शन के लिए गया था। भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया।
लगातार खोजबीन के दौरान 8 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे वह कस्बे की नन्हे की मोबाइल की दुकान पर पहुंचा, तभी एक युवक मोबाइल का लॉक तुड़वाने के लिए वहां आया।विजय ने मोबाइल देखते ही पहचान लिया कि यह उनका ही फोन है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुमित पुत्र मुकेश कजड़, निवासी गांधी नगर, तकीपुर, थाना मोहम्मदाबाद बताया।
लेकिन जैसे ही पीड़ित ने मोबाइल अपने होने की बात कही, आरोपी मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया।काफी तलाश के बाद भी आरोपी हाथ नहीं लगा। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।