राठौर साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन में 282 मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

0
159

फर्रुखाबाद। जिला राठौर साहू समाज फर्रुखाबाद का 34वां वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के 282 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के जिला महामंत्री विजय राठौर ने बताया कि समाज का यह वार्षिक आयोजन प्रत्येक वर्ष पूरे गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाता है, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है।अधिवेशन के मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम फिरोजाबाद कामिनी राठौर रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजीपुर सदर से विधायक जयकिशन साहू ने बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर कनिष्क राठौर (न्यायाधीश, उन्नाव), उत्तर प्रदेश राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अतर सिंह राठौर, संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन राठौर, अध्यक्ष कानपुर नगर विजय राठौर समेत समाज के अनेक पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना, और समाज को एकजुट करके अपनी ताकत दिखाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here