ढोल नगाड़ों और पटाखों के बीच सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जश्न

0
214

फर्रुखाबाद। देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन के निर्वाचित होने पर मंगलवार को त्रिपोलिया चौक पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। ढोल-नगाड़ों की थाप, पटाखों की गूंज और मिठाइयों के वितरण के साथ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, महामंत्री डी.एस. राठौर, शिवांग रस्तोगी, राजकुमार वर्मा, शरद श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, सत्यम कटियार, हिमांशु गुप्ता, नीरज मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। चौक पर जुटे लोगों ने भारत के नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उल्लास का माहौल बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here