27 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

छोटी जेल चौराहे पर 8 महीने से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा

Must read

फर्रुखाबाद।  फतेहगढ़ के प्रमुख छोटे जेल चौराहे पर स्थित स्ट्रीट लाइट बीते आठ महीनों से खराब पड़ी है, जिससे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही यह चौराहा अंधेरे में डूब जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका निरंतर बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइट खराब होने की शिकायत कई बार नगर परिषद और संबंधित विभागों को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह चौराहा शहर का एक मुख्य यातायात केंद्र है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे और बड़े वाहन गुजरते हैं। अंधेरे के कारण न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।

चौराहे पर हाल ही में कई छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या की अनदेखी की है।

स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे की जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को दी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय को जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्र मंत्री, कानपुर बुंदेलखंड, शशांक शेखर मिश्रा को भी अवगत करा दिया गया है।

स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

> “अगर समय रहते इस चौराहे की लाइट नहीं सुधारी गई, तो किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article