34 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

नेपाल में हिंसा और अस्थिरता को देखते हुए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर – डीजीपी ने जारी किए निर्देश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Must read

लखनऊ: Nepal में जारी बवाल और अस्थिर हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। DGP राजीव कृष्ण ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर नेपाल से लगे सभी बॉर्डर जिलों में 24 घंटे हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। डीजीपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सीमावर्ती जनपदों—महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और पीलीभीत—में की गई है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि:

बॉर्डर पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जाए।

शक्क़ी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो।
नेपाल से लगने वाले इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्धों पर नज़र रखी जाए।
नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए हैं। उनकी सहायता के लिए लखनऊ में नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है।
नियंत्रण कक्ष से फंसे हुए भारतीयों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
डीजीपी कार्यालय ने जनता की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं:
📞 0522-2390257
📞 0522-2724010
📞 9454401674 (हेल्पलाइन)
💬 इसके अलावा एक WhatsApp नंबर भी सक्रिय किया गया है, जिस पर लोग अपनी जानकारी व समस्या साझा कर सकते हैं।

नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के पुलिस अधीक्षकों को चौकसी बढ़ाने और इंटेलिजेंस इनपुट पर तुरंत एक्शन लेने को कहा गया है। पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने साफ कहा कि किसी भी हाल में राज्य की शांति और कानून व्यवस्था से समझौता नहीं होगा।

नेपाल में हालात बिगड़ने के चलते भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ा है। यूपी पुलिस का यह अलर्ट न सिर्फ़ सीमावर्ती जिलों के लिए बल्कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी अहम माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article