फर्रुखाबाद: ऑल इंडिया व्यापार मंडल (All India Trade Board) के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने रेलवे रोड (Railway Road) पर तार शिफ्टिंग के धीमें चल रहे काम को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिख कर तेजी से कार्य कराने की मांग उठाई ।ताकि निर्धारित समय सीमा में रेलवे रोड का निर्माण हो सके। लिखे पत्र में कहा गया कि रेलवे रोड पर लगभग तीन वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटाओं अभियान के के तहत जिला प्रशासन ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों दुकानों आदि को तोड़कर मॉडल रोड बनाये जाने का आश्वासन दिया था ।किन्तु लगभग तीन वर्ष का समय व्यतीत हो जाने पर भी मॉडल रोड तो दूर रेलवे रोड का निर्माण तक नहीं हो पाया।
जिससे विवश होकर फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल ने समय समय पर मार्ग निर्माण की मांग उठाई। फेडरेशन ने धरना प्रदर्शन भी किया जिस पर बिजली के काम में हवा जाने का कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन इस कर में काफी विलंब हो रहा है इसके लिए 11 सदस्य जांच समिति बनाई गई जिसमें दो बार निरीक्षण करके रिपोर्ट दी जिससे आधार पर समय से कार्य पूरा होने की संभावना नहीं है ऐसे में फेडरेशन मांग कर दिया है कि आरक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया जाए की तीव्रता से कार्य कारण ताकि समय पर विद्युत खंम्भों को हटाया जा सकेऔर दी गई समय सीमा पर मार्ग का निर्माण कराया जा सके।