गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली नगर पुलिस (Kotwali Nagar Police) ने लूट छीनैती करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (arrested) करते हुए कब्जे से लूट के ₹5000 नगद बरामद किया है। गिरफ्तारी को लेकर बताया गया कि राजेश कुमार पुत्र जगत राम निवासी सोखा पुरवा अमलोलवा थाना विशेश्वरगंज बहराइच ने कोतवाली नगर को सूचना देते हुए बताया कि मैं 5 सितंबर 2025 को लुधियाना से कमा कर वापस आ रहा था।
तभी सुबह लगभग 9:30 बजे गोंडा रेलवे अस्पताल के बगल दो अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर जेब में रखे ₹5000 छीन लिए जिसके आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के अनुसार घटना में संलिप्त आरोपी प्रदीप कुमार सोनकर पुत्र साधू सोनकर निवासी खैरी कोतवाली नगर व सुनील कुमार उर्फ नकछेद पुत्र संगम लाल निवासी खैरी गोंडा को लूट के ₹5000 नगद बरामद करके विधिक कार्यवाही के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।