33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक से जा रहे परिवार को रौंदा,मासूम की मौत,दो घायल

Must read

गोण्डा:गोण्डा जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या – गोण्डा हाइवे पर अनुभुला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली (Uncontrolled tractor trolley) ने बाइक सवार एक परिवार को रौंद डाला,जिससे घटनास्थल पर ही चार वर्षीय मासूम आयुष्मान उर्फ आरव की मौत (innocent died) हो गई। वहीं इस हादसे में पच्चीस वर्षीय उसकी माँ संजू साहू और दादा राधेश्याम घायल हो गए।जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अनुभुला गाँव के रहने वाले राधेश्याम साहू की बहू संजू को कुछ दिन पूर्व बंदर ने काटा था,जिसका टीका लगवाने वह अपनी बहू संजू व चार वर्षीय पोते आयुष्मान उर्फ आरव के साथ सीएचसी आये थे,संजू को बंदर ने काटा था। जब वह टीका लगवाकर वापस अनुभुला गाँव जा रहे थे तभी हाइवे पर अनुभुला मोड़ पर यह भयावह हादसा हो गया जिसमें राधेश्याम ने अपना मासूम पोते और संजू ने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया।

हादसे के बाद परिवार समेत पूरे गाँव में मातम का माहौल है।प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है व अन्य कार्रवाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article