करनैलगंज के ग्राम पसका तथा तहसील तरबगंज ग्राम ऐलीपरसौली व जैतपुर माझा में बाढ़ राहत सामग्री किट का किया गया वितरण डी एम एस पी रहे मौजूद
गोण्डा: जनपद गोंडा में आई बाढ़ (flood) की स्थिति से प्रभावित गांवों में राहत कार्यों की समीक्षा एवं प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पसका तथा तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम ऐलीपरसौली व जैतपुर माझा में बाढ़ राहत सामग्री (distributed relief materials) किट का जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ पहुंचकर वितरण किया।राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित परिवारों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं से युक्त किट प्रदान की गई।
जिसमें खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, नमक, तेल आदि पीने का पानी, मोमबत्ती, माचिस, तिरपाल, आदि किट तथा आवश्यक दवाइयां शामिल थीं। वहीं मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा सेवाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है।
तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है, आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।