लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अखिलेश्वर राम मिश्र (Former IPS Akhileshwar Ram Mishra) के निधन (passed away) की खबर से प्रशासनिक और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनके निधन के बाद बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
बैकुंठ धाम श्मशान घाट पर अखिलेश्वर राम मिश्र की अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में उनके परिजन, मित्र, सहयोगी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने गोलोकवासी आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उन्हें अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि: “श्री अखिलेश्वर राम मिश्र जी एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और प्रेरणादायी पुलिस अधिकारी रहे। समाज और प्रशासन में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य दें।”
उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कई पूर्व और वर्तमान पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ काम करने के अनुभव साझा करते हुए उन्हें कर्तव्यपरायण और सख्त लेकिन मानवीय अधिकारी बताया। सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।