फर्रुखाबाद: नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। नगर निगम द्वारा मशीनी चौराहे से कदरी गेट तक सड़क चौड़ीकरण (Due to road widening) का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विद्युत लाइनों का स्थानांतरण एवं पुनर्निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति (electricity supply) प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।
बिजली कटौती निम्नलिखित 11 केवी फीडरों पर प्रभाव डालेगी:
लाल गेट
अंगूरी बाग
NAKP
आवास विकास फीडर
इस अवधि में इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा। अधिशाषी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड, फर्रुखाबाद ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पूर्व में ही निपटा लें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित कार्य जैसे ही पूर्ण होंगे, विद्युत आपूर्ति को यथाशीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। विभाग ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि विकास कार्य समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।