कंपिल: संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता (newly married woman) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पिता ने बेटी की हत्या कर शव (body) लटकाने का आरोप लगाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया।
क्षेत्र के गांव कुंवरपुर खास निवासी अंकुर शुक्ला की 22 वर्षीय पत्नी मोहिनी शुक्ला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार शाम घर की बैठक में छत के कुंडे में अंगौछे के सहारे लटका मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मोहिनी की शादी छः माह पूर्व अंकुर के साथ हुई थी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर निवासी मृतका के पिता राजेश मिश्रा व उनकी पत्नी संतोषी ने बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतका का पति जयपुर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। मृतका दो दिन पूर्व ही मायके से ससुराल आई थी। स्वजन मौत का कारण नहीं बता सके। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।