लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चारबाग पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी ट्रेन संख्या 15078 कामख्या विकली एक्सप्रेस (Kamakhya Weekly Express) के कोच बी-2 से तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार (arrested) किया गया।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बी-2 कोच से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि ये लोग शराब की खेप लेकर बिहार और यूपी सहित कई राज्यों में सप्लाई करते थे।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
बरामद शराब की गिनती और तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में आगे भी चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा।


