26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

लायंस क्लब ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए दिया विश्व शांति व भाई चारे का संदेश

Must read

फर्रुखाबाद: Lions Club फर्रुखाबाद सिटी की पीस पोस्टर प्रतियोगिता (Peace Poster Competition) में 11 स्कूल के 192 बच्चों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर के वाईस डिस्ट्रिक गवर्नर विश्व रतन त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट राजन माहेश्वरी रहे। प्रतियोगिता में ब्लू बेल स्कूल, नारायण आर्य कन्या पाठशाला, मदन मोहन कनोडिया स्कूल, गायत्री इंटरनेशनल स्कूल , स्वामी रामानंद स्कूल, सी पी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर, सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल, भारतीय पाठशाला और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कुल 192 बच्चे शामिल हुए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर के कृष्ण पांडेय को मिला वहीं द्वितीय स्थान मॉडर्न पब्लिक स्कूल की विदिशा यादव को व तृतीय स्थान परी शाक्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्याम नगर को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सपना अग्रवाल रही और क्लब की अध्यक्ष निमिशा गुप्ता ने सभी का आभार जताया

चार्टर अध्यक्ष और पीस पोस्टर कम्पटीशन के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन राजन माहेश्वरी ने बताया लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी इस कम्पटीशन को पिछले पचीस वर्षों से लगातार कराता आ रहा है। उन्होने कहा कि पीस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से जान मानस में वैमनस्य को दूर कर आपसी सौहार्द को बढ़ाना है।वर्तमान में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है ताकि दुनिया में शांति स्थापित हो सके । इस मौके पर लायन संजय गर्ग लायन रोहित गुप्ता,लायन प्रमोद अग्रवाल, रचित टंडन मुदित टंडन ,सौरभ अग्रवाल, नीरज रस्तोगी शाहिद क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article