शमसाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर (Village Kasimpur) निवासी तुलाराम का 21 वर्षीय पुत्र नीरज रविवार को सांप के काटने (snake bite) का शिकार हो गया। नीरज मकान की दूसरी मंजिल पर था, तभी अचानक उसे सांप ने डंस लिया। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन नीरज को लोहिया अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार शाम उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात में शव गांव लाया गया और मंगलवार सुबह ढाई घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक की मां शीला देवी और भाई राहुल व अमन का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि नीरज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और महज एक सप्ताह पहले ही घर आया था। उसके अचानक चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


