24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर, 132 मरीजों को बाटीं दवाएं

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के होम्योपैथी विभाग के तत्वाधान में, जनपद के बाढ़ ग्रस्त (flood affected) ब्लॉक राजेपुर के अतिबाढ़ग्रस्त गांव बदनपुर में बाढ़पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभदेने हेतु, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा लगाए गए निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (Free Homeopathic Medical Camp) में चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुल 132 बाढ़ पीड़ित रोगियों (77 पुरुषों + 55 महिलाओं) को रोगानुसार होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया।

इस स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित रोगी, ज्यादातर जुकाम, खांसी, पेट दर्द, दाद खाज, खुजली,, एक्जिमा, बुखार, ओर बाढ़ के पानी में लगातार रहने से होने वाले, विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित मिले। इस शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने सभी बाढ़ पीड़ितों को पानी हमेशा उबालकर पीने के सलाह देते हुए बताया कि ज्यादातर चर्म रोग, अपनी व्यक्तिगत साफ सफाई उचित प्रकार से ना रखने की वजह से ही पैदा होते हैं।

अतः सदैव साफ ओर सूखे वस्त्र पहने, एवं नहाने के बाद, शरीर पूरी तरह सूखने पर ही स्वच्छ वस्त्र धारण करें। बाढ़ के समय सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों को बाढ़ के समय पर रोगों से बचने के बारे में सलाह दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article