एलडीए ने कुकरैल नदी किनारे ‘उर्मिला वन’ विकसित करने की शुरूआत की, विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ

0
83

लखनऊ| हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने कुकरैल नदी के किनारे ‘उर्मिला वन’ के विकास कार्य की शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में एक हरित पट्टी तैयार करना और स्थानीय पर्यावरण को बेहतर बनाना है।
सोमवार को हुए कार्यक्रम में लखनऊ पूर्वी के विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने स्थल पर पौधरोपण करके इस परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “उर्मिला वन केवल एक हरित क्षेत्र नहीं होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण का प्रतीक बनेगा।”
इस अवसर पर एलडीए के सचिव श्री विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव श्री सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य अभियंता श्री नवनीत शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री संजीव कुमार गुप्ता और स्थानीय पार्षद श्री राजेश सिंह ‘गब्बर’ सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एलडीए अधिकारियों ने बताया कि ‘उर्मिला वन’ परियोजना के तहत कुकरैल नदी के किनारे बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। यहां विभिन्न प्रजातियों के छायादार, औषधीय और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। यह क्षेत्र न केवल स्थानीय लोगों के लिए हरित फेफड़े (Green Lung) का काम करेगा, बल्कि जैव विविधता को भी संरक्षित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना था कि इस तरह की परियोजनाएं शहर को प्रदूषण से बचाने और स्वच्छ वातावरण देने में मददगार साबित होंगी।
एलडीए का लक्ष्य है कि इस क्षेत्र को धीरे-धीरे एक इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जहां लोग सुबह-शाम टहलने, योग और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here