लखनऊ। राजधानी के मानकनगर इलाके में साइबर ठगों ने एक महिला को लॉटरी और लग्ज़री कार का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने पीड़िता को फोन कर बताया कि उन्होंने एक स्कीम में 30 लाख रुपये की नकद राशि और एक मर्सिडीज कार जीती है। पुरस्कार दिलाने के नाम पर उनसे टैक्स, जीएसटी, रोड टैक्स और इंश्योरेंस शुल्क वसूल कर कुल 2.70 लाख रुपये हड़प लिए।
जानकारी के मुताबिक, मानकनगर निवासी पूनम को लगातार फोन कॉल्स आने लगे। कभी कॉल करने वाला खुद को एसबीआई बैंक मैनेजर बताता, तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर भरोसा दिलाता। अलग-अलग बहानों से पूनम से छह किस्तों में रुपये जमा कराए गए।
लंबे समय तक रुपये देने के बाद जब पीड़िता को न पुरस्कार मिला और न ही कार की डिलीवरी, तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद पूनम ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साइबर सेल अब कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह है जो लोगों को लॉटरी और इनाम का झांसा देकर ठगी करता है।
साइबर सेल ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें। बैंक अधिकारी या सरकारी एजेंसी कभी भी लॉटरी या इनाम के नाम पर रुपये जमा करने के लिए कॉल नहीं करती। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें।






