सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी की सराहना की, कहा – ‘‘वह वंचितों और कमजोरों की आवाज़ रहे’’

0
57

नई दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख और नगिना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पूर्व न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी के न्यायिक कार्यकाल और उनके फैसलों की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने हमेशा अपनी कलम का इस्तेमाल गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, आदिवासियों और दलितों के पक्ष में किया और न्यायपालिका को एक मानवीय चेहरा दिया।
‘‘मैंने सुदर्शन रेड्डी के फैसले पढ़े, जिनसे साबित हुआ कि उन्होंने जब भी अपनी कलम का इस्तेमाल किया, वह वंचितों और कमजोरों के पक्ष में खड़ी रही। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ऐसे व्यक्ति को ताकत दें, जिसने जीवन भर न्यायपालिका की सेवा की और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज़ बनने के लिए काम किया।’’
उन्होंने आगे कहा कि सुदर्शन रेड्डी जैसे न्यायविदों के फैसले न्यायपालिका में विश्वास को और मजबूत करते हैं और यही वह परंपरा है, जिसे आगे बढ़ाना समाज और शासन दोनों की जिम्मेदारी है।
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए यह भी कहा कि एक न्यायाधीश की असली पहचान उसकी निष्पक्षता और वंचितों के पक्ष में खड़े होने के साहस से होती है। उन्होंने सुदर्शन रेड्डी को इसी साहस और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here