लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में बढ़ रही लड़कियों के अपहरण की घटनाओं को लेकर कांग्रेस विधायक दल की नेता (Congress Legislature Party leader) Aradhana Mishra “Mona” ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है। खासकर अंबेडकर नगर जिले में लगातार हो रही घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल विशेष जांच टीम (SIT) का गठन करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
आराधना मिश्रा ने पत्र में लिखा कि अंबेडकर नगर समेत कई जिलों से लगातार लड़कियों के अपहरण की खबरें आ रही हैं। यह घटनाएँ न सिर्फ परिवारों बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ढिलाई और पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए SIT गठित की जाए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि केवल सामान्य जांच से सच सामने नहीं आएगा, इसलिए विशेष जांच दल ही इस मामले की सच्चाई उजागर कर सकता है। पत्र में आराधना मिश्रा “मोना” ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पर सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है। बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही, जबकि जनता लगातार असुरक्षित महसूस कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि अपहृत लड़कियों के परिजनों को तत्काल सुरक्षा और न्याय दिलाया जाए, साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।


