26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

फाइनेंस न करने पर युवक पर हमला, धारदार हथियार से चेहरे पर वार

Must read

फर्रुख़ाबाद: थाना मऊदरवाजा (Police Station Maudarwaja) क्षेत्र में एक युवक पर शराब के पैसों को लेकर हमला (attacked) किए जाने का मामला सामने आया है। मोहल्ला गढ़ी शाकिर अली निवासी सोनू अग्निहोत्री पुत्र किशन कुमार ने सिल्वर साइन के पास रहने वाले वरुण दुबे, उसके भाई कृष्णा दुबे तथा 4-5 अन्य साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर कादरी गेट थाने में दी है।

सोनू अग्निहोत्री ने एफबीडी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। आरोप है कि वरुण दुबे ने अपने भाई कृष्णा दुबे और एक महिला के लिए फाइनेंस कराने की मांग की थी। जब सोनू ने मना कर दिया तो वरुण उससे रंजिश रखने लगा।

पीड़ित के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 2:15 बजे वरुण ने उसे फोन कर ठंडी सड़क स्थित फैशन बर्ड पर बुलाया। वहां पहुंचने पर वरुण ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन इनकार करने पर विवाद बढ़ गया। सोनू का आरोप है कि वरुण और उसके साथियों ने उसे पकड़कर मारपीट की और फिर धारदार हथियार से चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों के पास तमंचा, डंडा और धारदार हथियार थे। भीड़ जुटने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वरुण स्वयं को पत्रकार बताता है और पेयजल एजेंट के रूप में भी कार्य करता है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article