26.2 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

AC में आग लगने से शेयर कारोबारी, पत्नी और बेटी की मौत, बेटा कूदकर बचा

Must read

फरीदाबाद (हरियाणा): फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड इलाके में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक मकान में एयर कंडीशनर (AC) में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे कमरे में भर गया। हादसे में मशहूर शेयर कारोबारी (famous stock trader) सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकी और बेटी सुजान की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बेटा आर्यन ने साहस दिखाते हुए दूसरी मंज़िल से कूदकर अपनी जान बचा ली।

सूत्रों के मुताबिक रात में परिवार सो रहा था। अचानक AC में स्पार्क हुआ और उसमें आग लग गई। कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे कमरे में भर गया। परिवार के चारों सदस्य फंस गए। धुएं के कारण सचिन कपूर (45), उनकी पत्नी रिंकी (42) और बेटी सुजान (16) बाहर नहीं निकल पाए और वहीं उनकी मौत हो गई।

बेटे ने कूदकर बचाई जान

इसी दौरान बेटा आर्यन (18) किसी तरह खिड़की तक पहुंचा और दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर चोटें आने के बावजूद उसकी जान बच गई। उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने धुआं और चीखें सुनकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाके में शोक की लहर

घटना से पूरे सूरजकुंड क्षेत्र में शोक की लहर है। कारोबारी परिवार को जानने वाले लोग स्तब्ध हैं। पड़ोसियों का कहना है कि सचिन कपूर बेहद मददगार और सामाजिक व्यक्ति थे। परिवार की अचानक हुई मौत से इलाके में गमगीन माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article