फर्रुखाबाद: राजेपुर क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सोमवार को इस स्थिति ने एक प्रसव पीड़िता (pregnant woman) के लिए गंभीर परेशानी खड़ी कर दी। बरुआ गांव निवासी नन्ही बिटिया (उम्र 20 वर्ष), पत्नी सुमित कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तुरंत Ambulance सेवा को फोन किया, लेकिन राजेपुर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव तक का मार्ग जलमग्न होने से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी।
हालात मजबूरन परिजनों ने नन्ही बिटिया को ट्रैक्टर पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के चलते कई दिनों से मार्ग अवरुद्ध हैं और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे आपात स्थिति में गंभीर खतरा बना हुआ है।