लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब विवाहित पुत्रियों (married daughters) को भी कृषि भूमि (agricultural land) की विरासत में हिस्सा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजस्व परिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है।
कानून में “विवाहित और अविवाहित” शब्द हटाने की तैयारी चल रही है। संशोधन के बाद विवाहित पुत्री को भी अपने पिता की कृषि भूमि में बराबर का हिस्सा मिलेगा। यह कदम महिलाओं के आर्थिक अधिकारों को और मजबूत करेगा और समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा देगा।