कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कस्बे के वार्ड लोहिया नगर निवासी कन्नोजी सिंह की 24 वर्षीय पुत्री अलका ने ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज (dowry) की मांग और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसके पति सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज (Case filed) किया है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, अलका की शादी 8 मार्च 2019 को मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर निवासी विवेक यादव पुत्र अवधेश यादव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह में पिता कन्नोजी सिंह ने समर्थ अनुसार उपहार स्वरूप दान-दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति विवेक यादव, ससुर अवधेश यादव, देवी और आनंद प्रियंका लगातार अतिरिक्त दहेज और गाड़ी के लिए ₹5 लाख की मांग करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और भूख-प्यास से तंग करना शुरू कर दिया गया। उसके दो बेटे देवित और रितेश हैं। 13 जुलाई 2025 की शाम 4 बजे पति विवेक यादव और ससुर अवधेश यादव ने उसे मोहम्मदाबाद चौराहे पर छोड़ते हुए धमकी दी कि या तो मर जाओ या तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेंगे। उस समय पीड़िता के साथ छोटा बेटा रितेश भी मौजूद था।
किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों संग कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर महिला थाना में परामर्श बुलाया गया। वहां भी समझौता न हो सका। इसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।