28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

कन्नौज के पुनगरा गांव पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, करंट से मरे युवक के परिजनों से मिले, संवेदना जताई

Must read

– भारत-अमेरिका रिश्तों पर भी जताई चिंता

कन्नौज: Kannauj में ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव में बिजली के करंट (electric shock) लगने से हुई युवक की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया था। मृतक बिजलीकर्मी ब्रजेश राठौर (24) के परिजनों से शनिवार को सपा प्रमुख एवं कन्नौज सांसद Akhilesh Yadav पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि करंट लगने से ब्रजेश की मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई। महिलाओं और पुलिसकर्मियों में हाथापाई तक हुई, जबकि पथराव से पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। भारी हंगामे के बीच पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को हालात काबू करने में घंटों लग गए।

घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “दुख के ऐसे संवेदनशील माहौल में पुलिस का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है। दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने वैश्विक हालात को लेकर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि “भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार खराब होते दिख रहे हैं। यह देश की विदेश नीति के लिए गंभीर संकेत है। सरकार को चाहिए कि वह संबंधों में आई खटास दूर करने की पहल करे, क्योंकि मजबूत अंतरराष्ट्रीय रिश्ते ही देश के हित में हैं।” गांव में मौजूद लोगों ने अखिलेश की बातों का समर्थन करते हुए सरकार से शीघ्र न्याय और मुआवजे की मांग की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article