रुड़की में सड़क धंसने पर लोगों ने जताया अनोखा विरोध, क्षतिग्रस्त हिस्से को बनाया ‘पिकनिक स्पॉट ’

0
37

हरिद्वार/रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में एक मुख्य सड़क अचानक धंस गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से नाराज़ लोगों ने विरोध जताने का एक अलग ही तरीका अपनाया। उन्होंने धंसी हुई सड़क के हिस्से को ही ‘पिकनिक स्थल’ बना लिया और वहां बैठकर चाय की चुस्कियां लेने लगे।
क्षतिग्रस्त सड़क पर बैठे लोगों ने चादर बिछाई और चाय-नाश्ते का इंतज़ाम किया। स्थानीय युवाओं ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में लोग चाय पीते हुए प्रशासन की लापरवाही पर तंज कसते नजर आए। उनका कहना था कि “जब सड़क ही पार्क जैसी हो गई है, तो क्यों न इसे पिकनिक स्थल मान लिया जाए।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के धंसने की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं की गई। अब सड़क धंसने से न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि बड़े हादसे का खतरा भी मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नालियों की ठीक से सफाई और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण सड़क धंस गई। उनका कहना है कि यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
वीडियो वायरल होने और लोगों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर सड़क की मरम्मत के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया है।
हास्य और व्यथा का मेल
लोगों का यह विरोध भले ही चुटीले अंदाज़ में नजर आया हो, लेकिन इसके पीछे स्थानीय जनता की पीड़ा और गुस्सा साफ झलक रहा है। वे कहना चाहते हैं कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तो वे और भी रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here