मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सपरिवार की शिष्टाचार भेंट

0
33

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अपने परिवार सहित शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई
मुलाकात के दौरान मंत्री राकेश सचान ने मुख्यमंत्री को अपने परिवार से अवगत कराया और प्रदेश में विकास की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विश्वास जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी ओर से निरंतर सहयोग और समर्थन का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंत्री राकेश सचान एवं उनके परिवार का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके सुख, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि यह भेंट पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें व्यक्तिगत और पारिवारिक बातचीत के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस मुलाकात को राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here