तीन और भूमाफिया आए रडार पर, शिकायतों का पहाड़, एफआईआर की उल्टी गिनती शुरू
कानपुर। शहर की जमीनी जंग में पुलिस का ऑपरेशन महाकाल लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। ताज़ा अपडेट में तीन और कुख्यात भूमाफियाओं के नाम सामने आ गए हैं। इनपर जालसाज़ी, धमकी और करोड़ों की ज़मीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीसीपी कार्यालयों में इन तीनों के खिलाफ ढेरों शिकायतें पहुँची हैं और अब जांच रिपोर्ट तैयार होकर जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार की कमेटी तक पहुँचने वाली है। माना जा रहा है कि 3-4 दिन में इनपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
नौबस्ता, बिठूर और नवाबगंज इलाके इन भूमाफियाओं के खेल के हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्लॉट और मकान का पैसा लेने के बाद न तो कब्जा दिया गया और जब दबाव डाला गया तो खुलेआम धमकियाँ दी गईं। यही नहीं, इनका नेटवर्क यशोदानगर, चकेरी, बिधनू, मंधना, चौबेपुर और कोहना तक फैला हुआ है।
अब तक ऑपरेशन महाकाल के तहत 230 से ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 44 मामलों की जांच पूरी हो गई है। हर केस की रिपोर्ट जेसीपी की कमेटी में रखी जा रही है और समीक्षा के बाद एफआईआर और गिरफ्तारी के आदेश जारी हो रहे हैं। इसी के तहत नेगी ब्रदर्स, लाली शुक्ला और महेश यादव जैसे नामी चेहरे पहले ही सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं।
जांच में बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि कई हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधी भी भूमाफियाओं के साथ मिलकर इस ज़मीन के खेल में लगे हुए हैं। पुलिस इनके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। कुछ बदनाम चेहरों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। कानपुर पुलिस का ऑपरेशन महाकाल अब सिर्फ़ एक मुहिम नहीं, बल्कि ज़मीन के सौदागरों और अपराध की जड़ों को उखाड़ फेंकने का बड़ा अभियान बन चुका है। आने वाले दिनों में और कितने बड़े नाम बेनक़ाब होंगे, यह शहर की सबसे बड़ी चर्चा बन चुका है।