इंजीनियर-बिल्डरों की मिलीभगत से अवैध निर्माण, LDA में हड़कंप

0
69

लखनऊ। राजधानी में अवैध निर्माण कराने और शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के कई अभियंताओं पर गाज गिरी है।

जांच में सामने आया है कि इंजीनियरों ने प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों से मिलकर अवैध निर्माण कराया। इतना ही नहीं, मानचित्र और विकास शुल्क भी LDA के खाते में नहीं जमा किया गया, जिससे करोड़ों रुपए की क्षति हुई।

शासन और अपर आयुक्त ने संबंधित अभियंताओं को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। जिन अभियंताओं पर कार्रवाई शुरू की गई है, उनमें अवर अभियंता सत्यवीर सिंह, भानु प्रकाश वर्मा और सुभाष चंद्र शर्मा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here